सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 29 मई
मुख्य डाकघर कुल्लू में आज लोकसभा चुनाव 2024 मैं होने वाले चुनाव के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। चुनाव जागरूकता अभियान की अध्यक्षता प्रवर अधीक्षक मंडल मंडी स्वरूप चंद शर्मा ने की जिसमें कुल्लू मुख्यडाकघर के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
प्रवर अधीक्षक मंडल मंडी स्वरूप चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी को मतदान करने स्वतंत्र अधिकार है और अपने बोट का प्रयोग सही जगह में डाल कर एक स्वच्छ सरकार का निर्माण करें। उन्होंने सभी कर्मचारियों को मतदान के प्रति जागरूक किया तथा सभी से मतदान करने की अपील की।