सुरभि न्यूज़
शारदा देवी अरनोट
मुख्य संपादिका, सुरभि न्यूज़ वेब पोर्टल
सुरभि न्यूज़ एंड फीचर एजेंसी का प्रकाशन का सफ़र वर्ष 2005 से शुरू किया था। प्रकाशन के सफ़र में बहुत कठिनाइयां आई मगर आप सभी पाठकों के स्नेह व उत्साह से हम आगे बढते गए। वर्ष 2021 में हमने प्रिंट मीडिया से निकल कर सोशल मीडिया में पांव रखा और सुरभि न्यूज के नाम से वेब पोर्टल का प्रकाशन शुरू किया। डीजीटल मीडिया में तकनीकी के कारण भी कई परेशानियों से दो चार होना पडा लेकिन आप लोगों के आर्शिवाद व सहयोग का ही नतीजा है कि आज सुरभि न्यूज वेब पोर्टल सफलता की ओर अपने कदम बढ़ाते हुए 15 लाख से उपर पाठक संख्या को पार करते हुए विदेशों में भी अपनी पहचान बना रहा है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।
सुरभि न्यूज वेब पोर्टल ने तीन वषोेें में बढते सोशल मीडिय की भीड़ में अपनी स्वच्छ व स्वस्थ पत्राकारिता की बजह से जनता, प्रशासन व सरकार के बीच अपना बेहतर स्थान बनाया है। हम पाठकों की उम्मीदों व भरोसे को कायम रखते हुए सोशल मीडिया में चुनौतियों से जुझते हुए तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता अपना कर अपने पथ पर आगे बढ़ते गए और सफर में आप सभी पाठकों का जो भरपूर प्यार व भरोसा मिला, उसके सहारे हम हर बाधा को पार करते चलते गए।
आजादी के बाद व्यवसायिकता की अंधी दौड़ में पत्रकारिता भी व्यवसाय बन कर रह गई है और पत्रकारिता के सिद्वांत बहुत पीछे छूट गये है। आजकल पत्रकारिता का स्तर कहां तक गिर चुका है यह आप सभी जानते हैं। बढते सोशल मीडिया की भीड में हर चौथे घर में पत्रकार बन गया है। आज पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकारिता का अनुभव व शिक्षित न होते हुए भी मोबाइल पकड कर हर कोई पत्रकार बन गया।
ईमानदारी व सच्चाई के रास्ते पर चलने वाले पत्रकार को समाज में हर रोज नई-नई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हमारा कर्तब्य बनता है कि सच्चाई पर आधारित व नीर्भिक पत्रकारिता द्वारा सच्चाई पाठकों के सामने लाएं। सच्चाई के रास्ते में चलने या किसी जंग को जीतने के लिए कड़ी मेहनत व कुर्वानी की जरूरत होती है। इसी सोच को लेकर हम अपना फर्ज निभाते हुए बेहतर समाज निर्माण के लिए अपनी भूमिका रहे हैं। इसी का नतीजा है कि आज 15 लाख परिवार सुरभि न्यूज़ के साथ जुड़े है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में अन्य समस्याओं के साथ-साथ आर्थिक समस्या से भी जुझना पड रहा है जिसमें विज्ञापनदाताओं तथा पाठक सद्स्यों का हमारे लिए बहुत सहयोग रहता है। जिसके लिए सभी विज्ञापनदाताओं तथा पाठक सद्स्यों के हम बहुत आभारी है और आगे भी सहयोग की अपेक्षा रखते है। हम सभी पाठकों के बहुत आभारी है तथा भविष्य में भी आप सभी का सहयोग की अपेक्षा रखते है। इसी के साथ सभी का बहुत-बहुत हार्दिक आभार।