Featured Video Play Icon

जिला कुल्लू के बंदरोल में चीड़ के 21 पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

बन्दरोल, कुल्लू

जिला कुल्लू के बंदरोल इलाके में वन माफिया ने चीड़ के हरे भरे 21 पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी। वन विभाग ने इसकी शिकायत पुलिस विभाग को कर दी है जिससे तहत पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

इन पेड़ों के काटने से साथ लगते बगीचों में सेब के पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा है। मिली जानकारी के अनुसार बंदरोल इलाके में चंडीगढ़ मनाली नैशनल हाईवे के साथ किसी ने चीड़ के 21 पेड़ धराशायी किए गए है। स्थानीय निवासी सत्तपाल ने बताया कि उनके व आसपास के दायरे में सेब के कई पेड़ तबाह हो गए। किसी ने रात के समय इस घटना को अंजाम दिया है।

उन्होंने बताया कि इन भीमकाय पेड़ों से इलाके में छाया रहती थी और पर्यटक और स्थानीय लोग पेड़ों के बीच बैठ कर प्राकृति का आनंद लेने साथ घूमते का मजा भी लेते थे। अब किसी ने इन पेड़ों का ही सफाया कर दिया गया।

स्थानीय निवासी मदन, शिव चंद, बीर चंद, हरीश कुमार, मनोज, संजय कुमार, नरेश और पवन ने कहा कि इस प्रकार पेड़ों को कत्ल करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

सत पाल ठाकुर ने बताया कि यहां से बिजली की उच्च ताप विद्युत लाइन का कार्य हो रहा था। जिस में यह पेड़ अड़ंगा बने हुए थे। जब बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र शर्मा से बात करनी चाही तो बताया कि वोह किसी मीटिंग में व्यस्त हैं। वन मंडलाधिकारी एंजल चौहान ने कहा कि पेड़ों के कटान को लेकर पुलिस के पास शिकायत कर दी है। उधर, कुल्लू पुलिस अधीक्षक डा. कार्तिकेयन गाेकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *