सुरभि न्यूज ब्यूरो
बद्दी, सोलन : 21 जुलाई
भारत में सास-बहु में नोंक-झोंक, लड़ाई-झगडे़ तथा आपसी रिश्ते के किस्से फिल्मों, टीवी सिरीयलों व नाटको बहुत देखे होंगे। सास-बहु के बहुत से गीत व कविताएं भी लिखी गई है जिसमें सास – बहु के रिश्ते के आपसी व्यवहार को जगजाहिर किया है। इस रिश्ते में इतनी कड़वाहट भर दी है कि जिसे देखने से हिंसा भी होती है मगर ऐसा नहीं है कि सास – बहु के रिश्ते में आपसी प्यार नहीं है। बहुत सारे उदाहरण ऐसे भी मिल जाएंगे जिसमें सास-बहू का आपसी रिश्ता मां – बेटी की तरह होता है। ऐसी ही एक मिसाल सास-वहु की आपसी प्यार की हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में देखने को मिली जिसमें बहू अपनी सास के निधन के सदमे को सहन नहीं कर पाई और वह भी इस दुनिया से सास के साथ अलविदा हो गई।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के बद्दी तहसील के तहत आने वाले गांव सौड़ी में एक बेहद मर्मस्पर्शी घटना घटी, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। 57 वर्षीय सास सावित्री देवी की अचानक तबीयत खराब होने के बाद, उनकी मौत हो गई। लेकिन दुखद घटना ने और भी गंभीर मोड़ तब लिया जब सास की मौत का सदमा बहू नीरज देवी. मीना (27) पत्नी राम गोपाल सहन नहीं कर पाई और उसने भी दम तोड़ दिया। गांव के साथ लगते श्मशान घाट में दोनों की चिताएं एक साथ जलाई गईं।
मिली जानकारी के अनुसार सास की तबीयत अचानक खराब हुई। परिवार वाले उन्हें फौरन स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस खबर ने परिवार को गहरे शोक में डाल दिया। सास का शव लेकर जब परिजन घर पहुंचे, तो यह दृश्य देखकर बहू बेहोस हो गई। बहू को भी तुरंत नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बरोटीवाला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया।
इस तरह की घटना पहले भी देखने मिली है। जानकारी के अनुसार मई 2018 में सिरमौर के नाहन में भी एक ऐसी ही एक खबर सामने आई थी लेकिन वो मामला विपरीत था। यहां सास अपनी बहू अनुराधा चुग (38) के निधन का सदमा सहन नहीं कर पाई थी। बहु के निधन के 10-12 घंटे के भीतर ही सास किरण चुग (63) की मौत भी हो गई थी।