Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
लोक निर्माण उपमंडल आनी के अंतर्गत आने वाले नगान श्वाड सड़क मार्ग पर नेवी मालगी के समीप आनी खड्ड पर वर्षों पहले लगे वाहन योग्य पुल की हालत वर्तमान में बहुत ही जर्जर हो गई है। पुल के दोनों किनारों पर लगी सीमेंटनुमा रेलिंग पूरी तरह से टूट गई है। जिससे वाहन चालकों में अप्रिय हादसों का डर सता रहा है। बता दें कि यह पुल लगभग 52 वर्ष पुराना है और प्रतिदिन इस पुल से मंडी व कुल्लू जिला के हजारों लोग आवागमन करते हैं। इस पुल से न केवल आनी खंड की 12 पंचायतों के लोग यात्रा करते हैंए बल्कि जिला मंडी की जनता भी प्रतिदिन इस सड़क का उपयोग करते हैं।
पुल की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र की जनता ने लोक निर्माण विभाग लोनिवि से नए पुल के निर्माण या मरम्मत की मांग उठाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही पुल का निरीक्षण नहीं किया गया और उसकी मरम्मत नहीं की गई तो इसका उपयोग करना खतरनाक हो सकता है जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है। इसके अलावा पुल में रेलिंग भी टूट चुकी है जिससे जानी नुकसान का खतरा भी बना रहता है।
यह पुल आनी खंड की 12 पंचायतों और जिला मंडी की दर्जनों पंचायतों को जोड़ता है। इसके अलावा लोगों को मंडी और अन्य प्रमुख स्थानों तक पहुंचने में आसानी होती है। इस पुल के माध्यम से स्कूलों अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों तक भी लोगों की आवाजाही होती है। पुल के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में इन पंचायतों के निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्षेत्र की जनता ने इस पुल को जल्द दुरुस्त करने की मांग उठाई है।
इस बारे में लोनिवि के सहायक अभियंता मुनीष कुमार ने पुल का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि वे जल्द ही पुल की पूरी स्थिति का मुआयना करेंगे और अगर आवश्यक हुआ तो मरम्मत का कार्य भी शुरू किया जाएगा।