Listen to this article
सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता चंदन पंडित ने मीडिया को जारी एक वक्तव्य में कहा कि झूठे चुनावी वादों का सहारा लेकर सत्ता में आई कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के राजनीति के इतिहास में अब तक की सबसे निकम्मी और झूठी सरकार साबित हो चुकी है। इस सरकार में मुख्यमंत्री के केवल कुछ कांग्रेसी नेता, मित्र तथा करीबी लोग ही मौज ले रहे हैं जिन्हे सरकार का जनहित से कोई लेना देना नहीं है।
मीडिया को जारी एक वक्तव्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता चंदन पंडित ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान कांग्रेस सरकार में सुखविंदर सिंह सुक्खु के मित्रों की ही मौज लगी है जो कि जनता के टैक्स की कमाई से कैबिनेट रैंक की सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं और उन मुफ़्त की सुविधाओं का लाभ लेते हुए केवल पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर अनाप शनाप टिप्पणियां कर रहे हैं जो कि निंदनीय है। शायद वो मुख्यमंत्री की चाटुकारिता करने के चलते यह भूल गए हैं कि जब जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उनका कार्यकाल पूरे प्रदेश के लिए एक आदर्श कार्यकाल साबित हुआ था।
पूरे प्रदेश का एक समान विकास करते हुए उन्होंने प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा और जनता के दिलों में अपना एक विशेष स्थान बनाया । बिना किसी चुनावी वादे के बुजुर्गों की पेंशन की आयु पहले 80 वर्ष से 70 वर्ष फिर 70 वर्ष से 60 वर्ष की । 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली और पाँच लाख रुपये तक का इलाज हिमकेयर कार्ड के माध्यम से जनता को उपलब्ध करवाने का कार्य किया। युवाओं को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सब्सिडी वाले ऋण की व्यवस्था की।
परंतु आज प्रदेश में हालत एकदम उलट हो गए हैं। 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रत्येक परिवार को देने का वादा कर आज प्रदेश की जनता से बिजली की सब्सिडी छोड़ने की बात की जा रही है। प्रदेश के कर्मचारियों को समय पर उनका वेतन और पेंशन नहीं मेल रही है। पिछले दो महीने से प्रदेश में ट्रेज़री को बंद कर के सभी आर्थिक कार्यों पर रोक लगा दी गई है जिस से की पूरे प्रदेश में अव्यवस्था का वातावरण बन गया है। ऐसे समय में हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार अपने कैबिनेट रैंक के चेयरमैन और सलाहकारों को दी जाने वाली सुविधाओं में कोई कटौती नहीं कर रही अपितु जनसुविधाओं पर ही रोक लगा रही है। भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता चंदन पंडित ने कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं में यदि थोड़ी सी भी शर्म बाकी है तो उन्हें प्रदेश की जनता से माफ़ी माँगते हुए सत्ता से त्यागपत्र दे देना चाहिए नहीं तो भविष्य में जब भी प्रदेश में चुनाव होंगे कांग्रेस का पूरे प्रदेश में सीटों के हिसाब से दहाई के अंक में पहुंचना भी असंभव होगा।