सुरभि न्यूज़
बिहाली, लारजी
एनएचपीसी पार्बती-III पावर स्टेशन प्रमुख प्रकाश चंद के आवाह्न पर पार्बती-III पावर स्टेशन के कार्मिकों द्वारा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार घाटी के तांदी गाँव में बीते दिनों हुए भीषण अग्निकांड से पीडित ग्रामीणों की सहायता हेतु सर्दियों के जरूरी कपड़े व 75,000/- रू. की सहायता राशि एकत्रित की गई।
महाप्रबंधक (सू. प्रौ.) पार्बती-।।। सुनील कुमार द्वारा इस राहत सामग्री व सहायता राशि के चैक को दिनाँक 16 जनवरी को गाँव वालों की उपस्थिति में तांदी गाँव के समिति सदस्य सुरेन्द्र सिंह को सौंपा गया। जिसके लिए ग्रामीण समिति के सदस्यों व गाँव वालों ने पार्बती-III पावर स्टेशन प्रमुख प्रकाशचंद व पार्बती-III के कार्मिकों का आभार व्यक्त किया।