सुरभि न्यूज़
सोलन, 18 जनवरी
एक महिला शिकायतकर्ता ने 15 जनवरी को महिला थाना सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि इसकी बेटी जिसकी उम्र 16 वर्ष है दिनांक 14 जनवरी को घर से बिना बतलाये कहीं चली गई, जिसकी तलाश इसने अपने तौर पर भी की परन्तु बेटी कहीं पर भी न मिली।
महिला थाना सोलन में अपहरण की धारा 137(2) बी०एन०एस० के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले की जांच के दौरान महिला थाना सोलन की पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये गुम हुई नाबालिगा/पीडिता को बरामद करके उसके परिजनों को सुरक्षित हालत में सपूर्द किया गया।
गुमशुदा नाबालिगा/पीडिता चिकित्सा परीक्षण करवाया गया तथा पीडिता से पूछताछ की गई। जांच के दौरान व चिकित्सा परीक्षण के दौरान पाया गया कि पीडिता के साथ यौन शोषण भी हुआ है जिस पर उक्त मामले में यौन शौषण की धारा 64 बी०एन०एस० व 4 पोक्सो एक्ट आयद की गई।
उक्त वारदात में संलिप्त आरोपी अक्षय कुमार पुत्र गोपाल सिंह निवासी रामशहर जिला सोलन उम्र 21 साल को पिछले कल महिला थाना की पुलिस की टीम द्वारा गिरफतार किया गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरफतार आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। आरोपी को आज दिनांक 18 जनवरी को न्यायालय में पेश किया जायेगा। मामले में जांच जारी है ।