सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 19 जनवरी
श्याम संगीत सम्मेलन समिति की साधारण सभा की बैठक अटल सदन के प्रांगण में हुई, जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कैप्टन रणधीर सल्हुरिया ने की जबकि कार्यकारिणी में डॉ सूरत ठाकुर को चौथी बार अध्यक्ष चुना गया।
कार्यकारी अध्यक्ष पंडित विद्या सागर को बनाया गया जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेणुका शर्मा, उपाध्यक्ष अलका संदीप आचार्य, महासचिव कैलाश गौतम, सह सचिव जीवन बुढाल, कोषाध्यक्ष निशांत गौतम को चुना गया।
सलाहकार जितेंद्र ठाकुर, ठाकुर हलेंदर गिरिराज, दूनी चंद यादव, कैप्टन रणधीर सलहुरिया, संजीव भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य संगीता, प्रीति,वंदना, शोभा शर्मा, अमित महंत, कृष्णा शर्मा, जगदीश, यशपाल, संजय, विद्या ठाकुर, मंजूबाला, सुंदर श्याम महंत, ऋतु सूद, ट्विंकल को बनाया गया।
श्याम संगीत सम्मेलन के वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मी कांत देव, कृष्ण कुमार गुप्ता, विपिन खट्टर, और संजीव भारद्वाज को संरक्षक सदस्य बनाया गया।
समिति के अध्यक्ष डॉ सूरत ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष २४वां श्याम संगीत सम्मेलन स्व प्रोफेसर श्याम लाल ठाकुर की जयंती पर सात फरवरी २०२५ को मनाया जाएगा। इसमें देश के प्रसिद्ध गायक पद्मभूषण साजन मिश्रा का गायन मुख्य आकर्षण रहेगा। इसके अतिरिक्त स्थानीय कलाकार भी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।