द्रंग विधानसभा क्षेत्र कमांद के समीप लोकनिर्माण विभाग द्वारा निर्मित पुल का लोकार्पण करना ही भूल गई सरकार – चंदन पंडित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

हिमाचल प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सत्ता में आई है तब से ही हिमाचल प्रदेश के विकास को पूरी तरह से ग्रहण लग चुका है। इसका ताजा उदाहरण मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में आई आई टी कमांद के समीप लोकनिर्माण विभाग द्वारा बारह करोड़ की लागत से बने पुल का लोकार्पण करना ही भूल गई है।

मिडिया से बात करते हुए भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता चंदन पंडित ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाली इस कांग्रेस सरकार में आए दिन एक नई अव्यवस्था की कहानी सामने आ रही है। इसका एक हालिया उदाहरण मंडी ज़िला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में लोकनिर्माण विभाग द्वारा निर्मित एक पुल है जो पिछले छः महीने से लोकार्पण की राह देख रहा है।

चंदन पंडित ने कहा कि बारह करोड़ की लागत से बने इस पुल का लोकार्पण करना शायद हिमाचल प्रदेश की सरकार भूल गई है। जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि यह सरकार जनता की सुविधाओं के प्रति कितनी सजग है। प्रदेश के मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह इस विषय पर कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। जबकि यदि यह पुल जनता को समर्पित हो जाता है तो मंडी से वाया आई आई टी कमांद से कटौला का सफ़र एक किलोमीटर कम हो जाएगा और साथ ही स्थानीय बाज़ार में गाड़ियों से लगने वाले जाम से भी निजात मिल जाएगी।

मगर इस जनहितैषी विषय पर सरकार और विभाग दोनों चुप्पी साधे हुए हैं जो कि बेहद निंदनीय है। भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता चन्दन पंडित ने कहा कि विगत विधानसभा चुनावों में प्रदेश की भोली-भाली जनता को दस गारंटियों के नाम पर ठग कर सत्ता में आई इस कांग्रेस सरकार से जनता का मोह दो सालों में ही भंग हो चुका है। जिसके चलते प्रदेश की जनता आने वाले समय से कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर देगी। इस अवसर पर युवा मोर्चा महामंत्री नरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *