कुल्लू के तांदी गाँव के अग्निपीड़ितों को पार्बती-III पावर स्टेशन ने उपायुक्त कुल्लू को सौंपा 5 लाख का चैक 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

बिहाली, लारजी

एनएचपीसी पार्बती-।।। पावर स्टेशन, सामाजिक कल्याण के लिए एनएचपीसी की सीएसआर एंड एसडी योजना के तहत अपने आस-पास के स्थानीय क्षेत्रों के लोगों को यथापेक्षित सहयोग करता रहता है। अपने इसी दायित्व को निभाते हुए पार्बती-।।। पावर स्टेशन प्रमुख प्रकाश चंद द्वारा 5 लाख रूपए की सहायता राशि का चैक उपायुक्त, कुल्लू को सौंपा गया। कुल्लू जिला प्रशासन द्वारा इस राशि का प्रयोग बंजार घाटी के तांदी गाँव में 01-01-2025 को हुए भीषण अग्निकांड से पीडित ग्रामीणों की सहायता हेतु किया जाएगा। इस मानवीय कृत्य के लिए उपायुक्त कुल्लू द्वारा एनएचपीसी व पार्वती-II। पावर स्टेशन प्रमुख प्रकाशचंद का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *