सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 24 जनवरी
जिला कुल्लू के अखाडा बाजार के पत्रकार एवं प्रेस क्लब कुल्लू के महासचिव जसपाल सिंह के पुत्र एवं व्यापार मण्डल के वार्ड नम्बर 2 के समिति अध्यक्ष गुंजन पाल का गत दिवस पी.जी.आई. चण्डीगढ़ में आक्सामिक निधन पर व्यापार मण्डल कुल्लू ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। व्यापार मण्डल कुल्लू के अध्यक्ष मदन लाल सूद व मुख्य संरक्षक दिनेश सेन सहित समस्त कार्यकारणी एवं सदस्यों ने गुंजन पाल के आकस्मिक निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए भगवान से प्रार्थना की है कि भगवान दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक सम्पत परिवार के सदस्यों को असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।