सुरभि न्यूज़
बिलासपुर, 27 जनवरी
यवा साहित्यकार मनोज कुमार ‘शिव’ को हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रधान मुख्यालय मंडी में बैंक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह व महाप्रबंधक सुधीर कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र, शॉल, हिमाचली टोपी व प्रोत्साहन राशि देखकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि युवा साहित्यकार मनोज कुमार ‘शिव’ की 13 बाल रचनाएँ सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के पाठ्य पुस्तकों में सत्र 2025-26 के अंतर्गत पढ़ाई जायेंगी।
विवा एजुकेशन द्वारा तैयार की गई पाठ्य पुस्तकों ‘परमिता’, ‘सुरखी’ और ‘संचिता’ में मनोज कुमार ‘शिव’ की कुल 13 रचनाओं को शामिल किया गया है। इन पाठ्य पुस्तकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नीति निर्देशों के तहत तैयार किया गया है। ‘शिव’ का साहित्य के प्रति शौक बचपन से ही रहा है।

कहानी संग्रह ‘घर वापसी’ और बाल कविता संग्रह ‘गीत गाते अक्षर’ जैसी कृतियों के रचयिता मनोज कुमार शिव नई पीढ़ी के संभावनाशील साहित्यकार हैं। कविता, कहानी, बाल कहानी, बाल कविता, लघुकथा, यात्रा संस्मरण और ग़ज़ल आदि विधाओं पर कलम चलाने वाले मनोज कुमार शिव हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के नम्होल से संबद्ध हैं और वर्तमान में जिला मंडी के बलद्वाडा में हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।
बैंक के अध्यक्ष और महाप्रबंधक ने इस युवा साहित्यकार के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की व भविष्य में किए जाने वाले प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी।