सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 09 फरवरी
जिला कुल्लू में चल रहे रंगमंच गांव गांव आंगन आंगन की अवधारणा के अंतर्गत ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन कुल्लू के कलाकारों ने अपने हास्य नाटक ‘बिच्छू’ का शमशी गांव में स्थित सरकारी स्कूल प्रांगण में दूसरा शानदार मंचन कर उपस्थित दर्शकों को खूब लोटपोट किया।
नाटक में बतौर दर्शक अधिकतर बच्चों तथा युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। केहर सिंह ठाकुर ने नौकर गोपू की भूमिका में अपने सधे हुए अभिनय का परिचय दिया, जबकि लाला राम दास की भूमिका में रेवत राम विक्की ने और लाला शाम दास की भूमिका में परमानन्द ने अपने अभिनय की परिपक्वता से दर्षकों को बांधे रखा।
सूरज और श्याम लाल ने लफंगे बेटों की भूमिकाओं में दर्शकों का मनोरंजन किया और दूसरे नौकर हमेश की भूमिका में, जीवानन्द ने खनाबदोश, लड़की नीलो की भूमिका में पायल ने, प्रेमिका लड़की रोशनी की भूमिका में अनामिका ने, गांव की छोटी लड़की की भूमिका में अनन्या ने हंसाया और आंचल को दक्षिणी भारतीय आया के रोल में देखते ही दर्शकों ने ठहाके लगाए।
पारिवारिक ताने बाने में बुने इस नाटक का लेखन मौलियर का और निर्देशन केहर सिंह ठाकुर का रहा। मंच पाष्र्व में मीनाक्षी और वैभव ठाकुर ने ज़िम्मा बाखुबी संभाला।