कुल्लू के देवसदन में लला मेमे की याद में 108 लोगों ने किया रक्तदान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

कुल्लू, 13 फरवरी

लला मेमे फाउंडेशन द्वारा वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन देवसदन कुल्लू में आयोजित किया गया। शिविर आगाज पूर्व आईजी आईटीबीपी प्रेम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया जिसमें 108 लोगों ने रक्तदानकर 108 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। शिविर में विशेषकर ग्रेफ, बीआरओ और आईटीबीपी के अधिकारियों तथा जवानों के साथ साथ आई टी आई और डाइट संस्थान के विद्यार्थियों और अन्य नागरिकों ने भाग लिया।

इस शिविर में ओम प्रकाश आर ने एक सौ नौ बार और राज कुमार जी ने एक सौ चार बार रक्तदान करके कीर्तिमान स्थापित किया। इसके साथ प्रेम ठाकुर, डोला राम महंत और कुल्लू टुडे के सांपदक विनोद महंत जैसे रक्तदाताओं ने पचास से अधिक बार रक्तदान करके युवाओं को प्रेरित किया। लला मेमे फाउंडेशन ने इस बार पचास से अधिक बार रक्तदान करने वाले और पहली बार रक्तदान करने वाले लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया। शिविर में कुछ लोग बैजनाथ और पपरोला जैसे स्थानों से भी रक्तदान करने आए।

मुख्य अतिथि प्रेम सिंह ने कहा कि लला मेमे से उनका संबंध बाल्यकाल से रहा है और उनके गांव में उन्हें लला काका यानी बड़ा भाई कह कर छोटे बड़े सभी बुलाते थे। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन चौदह वर्षों से लगातार मेमे जी की याद में रक्तदान शिविर आयोजित करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे रहा है और समाज के हित के लिए ऐसी निरंतरता अपने आप में तारीफ़ के काबिल है। उनके अनुसार यह प्रयास समाज में नैतिकता का संतुलन बनाने के लिए बहुत बड़ा कार्य है।

उन्होंने इस अवसर पर विश्व विख्यात पर्वतारोही कर्नल प्रेम चंद को भी याद किया और कहा कि कर्नल प्रेम ने देश सेवा के साथ लला मेमे फाउंडेशन को भी आजीवन अपना योगदान दिया जिसकी रिक्तता की पूर्ति हर संभव प्रयास किया जाएगा।

फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल मनेपा और रक्तदान संयोजक प्रेम लाल ने कहा कि यह अपने आप में एक विशेष रक्तदान शिविर है जिसमे सेना और अर्ध सेना बलों के साथ युवा और विद्यार्थी एक स्थान पर रक्तदान करते हैं।

शिविर में ग्रीन पीस कॉलोनी की महिलाएं तथा पुरुष पारंपरिक व्यंजन और नमकीन चाय बना कर दिनभर रक्तदाताओं की सेवा करते हैं। रक्तदान शिविर में डॉ प्रेम दीप लाल, प्रोफेसर चंद्र मोहन परशीरा, रामानंद शाशनी, डॉ हीरालाल, शेर सिंह मनेपा, मनोज बोध, शकुन और रोज़ी शर्मा के साथ सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *