सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
हिमाचल प्रदेश के सभी शीतकालीन सत्र वाले सभी स्कूल लगभग डेढ़ माह का अवकाश समाप्त होने के बाद वीरवार को फिर से खुल गए हैं। वहीँ छोटाभंगाल घाटी तथा चौहार घाटी के अंतर्गत आने वाले सभी शीतकालीन सत्र वाले स्कूल भी वीरवार को फिर से आरम्भ हो गए हैं। जिस कारण सभी स्कूलों तथा बाजार में रौनक फिर से लौट आई है।
इसके साथ स्कूलों के समीप पड़ने वाले बरोट, लक्कड़ बाज़ार, लंबाडग, गुराहला, टिक्कन, थल्टूखोड़, बरधान, मुल्थान, लोहारडी तथा दयोट जगहों में लगभग डेढ़ माह से मंदी की मार झेल रहे व्यापारीयों के चेहरों में रोनक आ गई है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट के प्रधानाचार्य राज कुमार ठाकुर ने बताया कि स्कुल के खुलने के पहले दिन गत वर्ष की भांति इस वर्ष बर्फवारी होने के चलते स्कूली स्टाफ ने 90 प्रतिशत बच्चों ने अपनी उपस्थितियाँ दर्ज करवाई है |