सुरभि न्यूज़
मंडी / कुल्लू, 24 मार्च
कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने जिला मंडी के तहत आने वाले अठारह पेड़े शनि मंदिर के पास बीती रात गश्त के दौरान 2 व्यक्तियों को 38 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
उप पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ कुल्लू हेमराज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात पुलिस थाना औट जिला मण्डी के अंतर्गत अठारह पेड़े शनि मन्दिर NH-03 नामक स्थान पर एएनटीएफ कुल्लू यूनिट की टीम जिसमें, मुख्य आरक्षी विकास ठाकुर, मा० मु० आरक्षी अतुल शर्मा, मा० मु० आरक्षी नितेश कुमार तथा आरक्षी दिनेश व आरक्षी अशोक कुमार शामिल थे, जो मादक पदार्थ के संबंध में गश्त ड्यूटी पर थे।
इसी दौरान मुखबिर खास से चिट्टा तस्करी की एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति संदली मोड़ की तरफ से शनि मंदिर के रास्ते से चिट्टे की खेप लेकर औट की तरफ पैदल आ रहे है।
जिस सूचना पर एएनटीएफ की टीम ने अठारह पेड़े शनि मन्दिर के पास उपरोक्त हुलिए के व्यक्तियों को रोका तथा उनके कैरी बैग की तलाशी लेने पर बैग से कुल 38 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह गांव गंगोमहल तहसील अंजनाला जिला अमृतसर पंजाब व अशनदीप सिंह गांव जोड़ाफटक तहसील अंजनाला जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है।
आरोपियों को हिरासत में लिया गया तथा इस संबंध में उनके खिलाफ पुलिस थाना औट जिला मंडी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21,29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की अगामी तफ्तीश पुलिस थाना औट द्वारा की जा रही है।