सुरभि न्यूज़
मंडी, 24 मार्च
प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत नशा तशकरों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मंडी शहर से सटे पुलघराट में शुक्रवार रात हुए गोलीकांड के बाद अलर्ट पर पुलिस ने शनिवार रात नाकाबंदी में एक ट्रक से 320 पेटी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा ट्रक के पकड़े जाने की सूचना पर वहां फॉर्च्यूनर गाड़ी में पहुंचे शराब माफिया के लोगों ने पुलिस पर दराट से हमला किया तथा बंदूक से पुलिस कर्मियों को डराने की भी कोशिश की। काफी देर तक पुलिस और माफिया में हंगामा हुआ। बाद में शराब माफिया के लोग फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक चालक और हमला करने वाले शराब माफिया के लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शराब माफिया के लोगों की पहचान कर ली है।
पुलिस के अनुसार सुंदरनगर की तरफ से शराब माफिया के लोग गाड़ी में आए। गाड़ी में आरोपी नाचन क्षेत्र के ढाबण गांव निवासी मुकेश और पंकज सवार थे। मुकेश ने दराट पकड़ा था। आरोप है कि आरोपी मुकेश ने पुलिस टीम के जवान राजेश कुमार निवासी भोजपुर के साथ गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी और मारपीट की। इससे राजेश के हाथ, टांग और बाजू में चोटें आई हैं।