सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी में गत कई वर्षों से अग्निकांड जैसी भंयकर घटना होने से जान माल का नुकसान होने के साथ करोड़ों की संपत्ति अग्नि के भेंट चढ़ चुकी है। दोनों क्षेत्रों के लोगों की अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग कई वर्षों से चली आ रही है परन्तु आज तक किसी भी सरकार ने अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग पूरी नहीं की जिस कारण दोनों क्षेत्रों में हर वर्ष अग्निकांड से कई गाँव व मकान जलकर राख हो जाने से करोड़ों का नुक्सान हो चुका है वहीं कई पालतू पशु व कई लोग आग की चपेट में आ जाने से अपनी जान भी गँवा चुके हैं।
गौरतलव है कि वर्ष 2025 में शुरूआती माह में ही फरवरी माह और मार्च माह में चौहार घाटी में दो अग्निकांड हो चुके हैं। जिस कारण लोगों का लाखों का नुकसान हो चुका है। गत दिन रविवार की रात लगभग बारह बजे चौहार घाटी के लक्कड़ बाज़ार बरोट में स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए खोखे में आचानक लगी भीषण अग्निकांड से स्थानीय व्यापारी प्रेम चंद सपुत्र मोलक राम गाँव कल्होग का राशन का स्टोर पूरी तरह से जल कर राख हो गया जिस कारण उनका लगभग पांच लाख का नुक्सान हो गया है।
इसके साथ दूसरी ओर उसी खोखे में दर्जी की दूकान करने वाले मनोहर सिंह सपुत्र ब्रहामू गाँव लपास की दूकान की सारी सामाग्री सहित पूरी तरह से जलकर राख हो जाने से 45 हज़ार रूपये का नुक्सान हो गया है।
वहीँ अग्निकांड के कारण उठी आग की तेज लपटों के कारण पास वाले राजेन्द्र सिंह सपुत्र चेत राम गाँव चक्कर डाकघर पदवाहन तहसील पद्धर जिला मंडी की महालक्ष्मी मेडिकल स्टोर जलकर राख हो गया जिससे आठ लाख चालीस हज़ार रुपये अग्नि के भेंट चढ़ गए।
साथ ही लगते सोनू पुत्र कर्म सिंह गाँव थुजी डाकघर बरोट का भवन व दुकानों के शटर, शीशे, पेंट, पीवीसी पाईप आदि आग की तेज लपटों व धुएं से पूरी तारह खराब व टूट चुके हैं जिस कारण उनका लगभग चालीस हज़ार रुपये का नुक्सान हो गया है।
इसके साथ ही आग की तेज लपटों व धुएं के कारण सोमा देवी पत्नी यशवंत सिंह गाँव कल्होग की दूकान में रखा सामान जल जाने से लगभग दो हज़ार रूपये का नुक्सान हो गया है। वहीँ वजिन्द्र सिंह सपुत्र मनी राम गाँव थुजी का लगभग 28 हज़ार रूपये का नुक्सान हुआ है।
वहीँ हरि गोपाल सपुत्र धुंधू गाँव थुजी का लगभग 30 हज़ार रुपये का नुक्सान हो गया है। साथ ही में डाक विभाग के उप डाकघर बरोट कार्यालय को भी आंशिक रूप से नुक्सान हुआ है। अग्निकांड से सभी प्रभावितों का लगभग पन्द्रह लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।
उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष फरवरी माह में चौहार घाटी के लंबाडग मार्किट में आगजनी की भंयकर घटना घटित हो चुकी है जिसमें आगजनी से तीन व्यापारियों की दुकाने सामान सहित जलकर राख हो गई थी। जिस कारण उनका भी लाखों का नुक्सान हो चुका है।
राजस्व विभाग से पटवार सर्किल ढरांगण के पटवारी रोहित ठाकुर ने मौके पर जाकर लक्कड़ बाज़ार बरोट में आग से हुए नुक्सान का जायजा लेकर नुक्सान की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है।
उपतहसील टिक्कन के नायव तहसीलदार जोगिन्द्र सिंह तथा द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने अग्निकांड प्रभावितों को आश्वासन दिया है कि सरकार की ओर से मिलने वाली हर संभव सहायता प्रदान कर दी जाएगी। बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर ने सरकार तथा अन्य समाज सेवीयों तथा समाज सेवी संस्थाओं से आग्रह किया है कि अग्निकांड से प्रभावित हुए इन व्यापारियों की ज्यादा से ज्यादा सहायता की जाए।