सुरभि न्यूज़
कुल्लू
कुल्लू के अखाडा बाजार में किराये के मकान में रह रहे मंडी शहर निवासी पत्रकार संजय कुमार आर्य बंसल यूट्यूब चैनल हिमाचल आज तक के एम डी का अचानक छोटी उम्र में निधन होने से कुल्लू मिडिया शोकमय हो गया। सोमवार को अंतिम विदाई में उनका दाह संस्कार भूतनाथ में किया गया। जाने वाला तो दुनिया छोड़कर चला गया परन्तु उनकी अंतिम विदाई में संसारिक बधनों व आपसी रिश्तों को भूल कर संजय का परिवार शामिल नहीं हुआ उसका सभी को गहरा खेद है। पारिवारिक परिस्थितियाँ जो भी रही हो परन्तु हमारे संस्कार और संस्कृति सभी को बहुत बड़ी सीख देती आ रही है।
संजय कुमार के अचानक निधन पर हिमाचल डिजिटल मिडिया एसोसिएशन की ओर से करंट न्यूज़ के एम डी धर्म चंद यादव, कुल्लू टुडे के एम डी विनोद महंत, खबर आई के एम डी प्रेम लाल, सुरभि न्यूज़ के संपादक प्रताप अरनोट, संपादक, हेलो हिमाचल तथा संपादक, सुरभि न्यूज़ एंड फीचर एजेंसी कुल्लू गहरा शोक ब्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना ब्यक्त करते है। ईश्वर से प्रार्थना करते है कि शोकमय परिवार को इस अहसनीय दुख से उभरने के लिए शक्ति प्रदान करें।