सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, केलांग
कांग्रेस के ढाई साल के कार्यकाल में प्रदेश में विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया है। बिना बजट के अब तो सरकारी कर्मचारियो को भी समय पर वेतन तक मिलना मुश्किल हो गया है।
पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लाहौल स्पीति में भी विकास कार्य ठप है। बीते एक साल की अवधि में जिला में एक भी नया विकास कार्य शुरू नहीं हुआ है।
कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए रवि ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में भू माफिया, खनन माफिया के साथा चिटठा माफिया का बोलबाला चल रहा है। इन सब पर सत्ताधारी नेताओं का आशीर्वाद है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अगर उन्हें सत्ता का लालच होता वह अपने चार साल का कार्यकाल पूरा करते हुए सत्ता सुख लेते। कहा कि उन्होंने इलाके के विकास के खातिर अपने विधायक पद को त्याग दिया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लाहौल स्पीति में शिक्षण संस्थानों को बंद करने पर तुली हुई है। लाहौल में गौशाल, मालंग, गौंधला और दारचा वरिष्ठ मध्यामिक स्कूल के अलावा ठोलंग मिडल स्कूल को बंद करने का सरकार ने अधिसूचना जारी की है। जबकि उदयपुर और हंसा में विज्ञान संकाय को भी बंद किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला लाहौल स्पीति में विकास कार्यों में किसी भी तरह की रूकावट न आए इसको लेकर बीते दिनों लाहौल स्पीति भाजपा ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकाल की। इस दौरान जिला के विभिन्न विकासात्मक मुदो को लेकर मंत्रियों के साथ चर्चा की गई। जिसमें एसकेटीटी सडक, कुंजम दर्रा के नीचे सडक, कुगती दर्रा होकर सडक निर्माण तथा कोकसर से ग्रांफू के बीच सडक निर्माण के मुददे को प्रमुखता से उठाया गया।
एक दर्जन लोगों ने थामा भाजपा का दामन
रवि ठाकुर ने कहा कि लाहौल स्पीति में भाजपा दिन व दिन मजबूत होती जा रही है और लोग कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटियों से परेशान होकर उनकी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। रवि ठाकुर ने कहा कि शनिवार को लाहौल स्पीति के करीब एक दर्जन लोगों ने कांग्रेस और विकास मंच छोड कर भाजपा का दामन थामा है। इस दौरान उदयपुर मंडल अध्यक्ष किशोरी रावत, भाजयुमो नेता रोहन ठाकुर समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।