सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
नवरात्र आगमन के साथ हिंदू विक्रम संवत की शुरूआत हुई है। जिसके चलते छोटा भंगाल तथा चौहार घाटी के लोगों ने सुबह उठकर सबसे पहले अपने कुल देवी देवताओं को भोग लगाकर पूजा अर्चना की उसके बाद लोगों ने एक – दूसरे को भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2081 की बधाई दी तथा एक – दूसरे को गले लगाकर भविष्य के लिए सुख शांति की कामना की।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की खण्ड बरोट टोली के सदस्यों की अगुवाई में दोनों क्षेत्रों के लगभग दो सौ लोगों ने बरोट में स्थित दुर्गा माता मंदिर में जाकर हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया।
इस सुअवसर पर स्थानीय गाँवों के बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान उपस्थित हुए सभी लोगों ने सबसे पहले अपने- अपने घरों से प्रसाद बनाकर दुर्गा माता मंदिर में चढ़ाया औए एक दूसरे को हिंदू नव वर्ष की शुभ कामनाएं दी और गले मिले।
इस दौरान इस सुअवसर पर उपस्थित हुए सभी लोगों ने भारत माता की जय भारत माता की जय का नारा लगाया जिस कारण समूचा बरोट क्षेत्र भारत माता की जय जयकारों से ही गूंज उठा। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड बरोट टोली के कार्यकर्ता, विनोद कुमार, सूरज चंद, निहाल चंद, मान सिंह, बलबीर ठाकुर, मनोज कुमार, काहन चंद, केहर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों सहित बच्चे भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।