आनी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का हुआ शुभारंभ

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
आनी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शास्त्री अध्यापक पी दुर्वासा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएम श्री जमा दो विद्यालय से राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त कुंदन शर्मा उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जवाहर ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर  दीप प्रज्वलन और  सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के सहसंयोजक  राकेश ठाकुर कला अध्यापक तथा  नागेश्वर ठाकुर टीजीटी विज्ञान उपस्थित रहे।
शिविर के संयोजक आचार्य हीरालाल शर्मा संस्कृत अध्यापक ने अतिथियों का स्वागत किया और शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की।विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। विशिष्ट अतिथि कुंदन शर्मा ने संस्कृत को वैज्ञानिक भाषा बताते हुए इसके निरंतर अध्ययन की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने छात्राओं को बताया कि संस्कृत हमारी संस्कृति और धरोहर की मूल भाषा है जिसे हमें अवश्य पढ़ना चाहिए।  मुख्य अतिथि  पी दुर्वासा ने संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वेदों लौकिक संस्कृत एवं शब्द प्रमाण प्रणाली की विस्तृत व्याख्या की। वहीं प्रधानाचार्य डॉ जवाहर ठाकुर  ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यालय में संस्कृत वस्तु प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। छात्राओं के लिए अल्पाहार की विशेष व्यवस्था की गई।इस प्रकार यह  कार्यक्रम प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक रहा।  जिसमें छात्राओं ने संस्कृत भाषा एवं संस्कृति के प्रति अपनी रुचि दिखाई।शिविर के संयोजक आचार्य हीरालाल शर्मा  ने बताया कि आगामी 10 दिनों तक चलने वाले इस शिविर में विविध शिक्षण गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *