नेशनल हाईवे-305 संघर्ष समिति बंजार के बैनर तले लोक निर्माण विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

बंजार, कुल्लू

बंजार विधान सभा क्षेत्र के मुख्यालय बंजार में विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं ने नेशनल हाईवे-305 संघर्ष समिति के बैनर तल शेगलू बाजार से बस स्टेंड से होते हुए बंजार मिनी सचिवालय तक महिला मंडल, युवक मंडल, व्यापार मंडल, ट्रक ऑपरेटर यूनियन, टीपर ऑपरेटर, यूनियन टैक्सी ऑपरेटर, यूनियन व्यापार मंडल बंजार, हिमालय बचाओ नीति संगठन, होटल एसोसिएशन, फल उत्पादक किसान बागवान संगठन, पंचायती राज संस्था, देवी देवता कारदार संघ, अन्य बुद्धिजीवी जागरूक लोगों ने घोषित आंदोलन निकाल कर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जम कर नारेवाजी करके प्रदर्शन किया।

रेली में औट टनल से लारजी बाली चौकी, बंजार, जीभी, घयागी, सोझा, जलोड़ी पास तक की भाग्य रेखा मुख्य सड़क की दयनीय स्थिति पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सरकार और लोक निर्माण विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि पिछले एक दशक से इस नैशनल हाइवे सड़क पर दुर्घटनाएं होने से सैंकड़ों लोग मौत का मुंह चले गए है। आखिर इन दुर्घटनाओं के कारण होने से आकस्मिक मौतों का जिम्मेवार कौन है?

बड़े दुःख की बात है कि नैशनल हाइवे ओट लुहरी 305 के अधिकारियों और कर्मचारियों के कानों पर जुं तक नहीं रेंगी। नैशनल हाइवे विभाग की इसी लापरवाही और लेटलतीफी गहरी निंद्रा में सोए विभाग को जगाने के लिए समूचे सराज के बुद्धिजीवी लोग अब लामबंद हो चुके हैं।

आज सराज घाटी के प्रबुद्ध बुद्धिजीबी लोगों ने लोकतांत्रिक प्रकिया के तहत जन आंदोलन की शुरुआत कर दी है।
लगता हैं अब नैशनल हाइवे के अधिकारी और कर्मचारीयों की खैर नहीं, क्योंकि अब लोगों की बर्दाश्त से बाहर हो चुकी हैं। पूरे जन आंदोलन में एक ही मांग उठती रही कि ऐसे निकम्मे और भ्रष्ट अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर देना होगा।

किसान बागवान संगठन संघ के सदस्य अजीत राठौर ने कहा कि आने वाले समय पर फल सब्जी का सीजन शुरू होने वाला है और सड़को के ऐसी स्थिति में किसान बागवानो को अपना उत्पाद सब्जी मंडी तक ले जाने में दिक्कत होगी। दि मार्कण्डेय ऋषि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष डोला सिंह महंत ने कहा कि इस संघर्ष समिति को पूरा समर्थन देते हैं। अगर नैशनल हाइवे 305 और प्रदेश सरकार आने वाले 15 दिनों के भीतर सड़को का सुधार नहीं करती हैं तो 16 तारिक को सभी सदस्य लारजी में इकठ्ठे हो कर आंदोलन को उग्र रूप देने से कोई गुरेज नहीं करेंगे, जिसकी जिम्मेवारी NH -305 के अधिकारियों और कर्मचारियों की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *