सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रे के उपलक्ष्य में नवरात्रे के समाप्ति पर चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी के लोगों की अटूट आस्था का प्रतिक दुर्गा माता मंदिर में मंदिर कमेटी व स्थानीय दानी सज्जनों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस दौरान न केवल चौहार घाटी के लोगों बल्कि साथ लगती छोटाभंगाल तथा दूरदराज के लोगों सहित पर्यटकों ने दुर्गा माता के चरणों में आकर नतमस्तक हुए और दुर्गा माता से आशिर्बाद प्राप्त किया वहीँ आयोजित विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय कलाकारों की ओर से मंदिर में माता के कीर्तन आयोजन भी किया गया।