सुरभि न्यूज़
चांदपुर, बिलासपुर
कल्याण कला मंच बिलासपुर की नियमित मासिक संगोष्ठी नगर में स्थापित बिलासपुर पब्लिक स्कूल के सभा गार में होनी तय हुई है। मंच के प्रबंधक चंद्र शेखर पंत ने मीडिया को जानकरी देते हुए बताया कि 18 मई रविवार को संगोष्ठी 11बजे से 02बजे तक होगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास करेंगे जबकि महा सचिव त्रिप्ता कौर मुसाफिर मंच संचालन करेंगी। मंच के मुख्य संरक्षक डा लेख राम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
प्रथम सत्र में बाल कविता संग्रह प्रस्तावित् पुस्तक की अंतिम औप चारिकतायें पूरी की जाएंगी जबकि लेखक से मिलिए श्रृंखला में मनोज कुमार शिव उपस्थित रहेंगे जिनका जीवन वृत्त आनिल शर्मा नील प्रस्तुत करेंगे।
द्वितीय सत्र में कला कलम संगोष्ठी आपरेशन सिंदूर को समर्पित रहेगी। पंत ने सभी सदस्यों से उपस्थिति का अनुरोध किया है।