Listen to this article
सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार 1 जून से 26 जून तक नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान महत्वपूर्ण कार्यक्रम में और इसमें सभी विभागों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी विभागों को 26 जून तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा निर्धारित गतिविधियों को अपने अपने स्तर पर आयोजित करने और समाज के हर वर्ग की सहभागिता को सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन गतिविधियों को प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें। साथ ही सोशल मीडिया सहित सभी माध्यमों से अधिकतम प्रचार-प्रसार किया जाए।
इसमें नशा मुक्त खेल टूर्नामेंट, योग और फिटनेस कैंप, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, विद्यालयों व महाविद्यालयों में सेमिनार, वेबिनार व जागरूकता सत्र, एनएमबीए प्रतिज्ञा कार्यक्रम, जागरूकता रैलियां, लघु वीडियो/रील प्रतियोगिता, ड्रग्स पर ऑनलाइन क्विज को शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि 26 जून को अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन किया। उन्होंने कहा कि युवाओं व समाज में नशे के प्रति जागरूकता बढ़ाना, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना और नशा मुक्त समाज की स्थापना करना है।