बरोट घूमने ख़ुशी से आएं, परन्तु कचरा न फैलाएं

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

आजादी से पूर्व अस्तित्व में आए प्रतिष्ठित पर्यटन स्थल बरोट की सुंदरता को कुछ लोग गंदगी फैला कर पर्यावरण को दूषित करने का प्रयास कर रहे हैं। यहाँ बाहर से आने वाले आने पर्यटक तथा स्थानीय होटल व्यवसायी झूठन, डिस्पोजल कचरा व शराब व पानी की बोतलें इधर – उधर  फेंक पर्यावरण को दूषित कर रहे है।

होटल व्यवसायी अपने प्रचार- प्रसार के लिए बोर्ड हरे भरे पेड़ों के सीने पर कीलें ठोककर  हरे भरे पेड़ो का सीना छलनी कर रहे है। जिसका स्थानीय प्रशासन ने भी उचित संज्ञान लिया है। बरोट पंचायत में स्थित पंजाब राज्य बिजली बोर्ड के हेड वर्क्स तथा बरोट में स्थित दुर्गा माता मंदिर के समीप भी एकांत स्थान को देख कर कूड़ा- कचरा फेंका जा रहा है जिस करण उस स्थान पर कूड़े- कचरे का ढेर लगा गया है।

स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताते प्रशासन व स्थानीय पंचायत से आग्रह कर रहे हैं कि कूड़ा – कचरा से निपटने के लिए कठोरता से प्रबंधन कर दोषियों को दंडित किया जाए। इस सुंदर पर्यटक स्थल को पर्यटन व्यवसायी व अन्य स्थानीय लोग इस समस्या से निपटने के लिए आगे आएं तथा पर्यटकों को भी कचरा न फैलाने के प्रति सचेत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *