सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, शिमला
जिला कुल्लू के मनाली से संबंध रखने वाली विद्या नेगी ने राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पूर्व उन्होंने मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ के साथ मुख्यमंत्री सुखविंद्रर सुक्खू से भी मुलाकात की। माना जा रहा है कि विद्या नेगी द्वारा राज्य महिला आयोग अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद आयोग के समक्ष आईं शिकायतों पर तीव्रता से सुनवाई होगी।
आयोग अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में विद्या नेगी ने कहा कि महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति देकर सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का इसके लिए आभार जताया है। कहा कि शिकायतों का निवारण समय पर करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
विद्या नेगी ने कहा कि महिला आयोग के पास अभी तक 1500 शिकायतें लंबित पड़ी हैं। इन शिकायतों का निवारण तीव्र गति से किया जाएगा। महिला आयोग दोगुनी गति से कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि बीते अढ़ाई वर्षों में महिला आयोग में आईं शिकायतों पर सुनवाई नहीं हो पाई। लेकिन आयोग के कार्यालय में कार्यरत स्टाफ ने काउंसलिंग का सिलसिला जारी रखा। कहा कि आगामी समय में काऊंसलिंग सेंटर को सुदृढ़ किया जाएगा।
विद्या नेगी ने कहा कि महिलाओं की स्थिति को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा। जहां पर भी नीतिगत बदलाव करने की जरूरत है, इस पर कार्य किया जाएगा। महिलाओं को समान अधिकार मिले और अधिकार सुरक्षित रहे इस पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश की महिलाओं को संदेश दिया कि सभी भरोसा रखें कि आयोग में सबको न्याय मिलेगा। विद्या नेगी द्वारा अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने पर उन्हें कार्यालय में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा है। इस मौके पर मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ भी मौजूद रहे।