सुरभि न्यूज़
बिहाली, सैंज
एनएचपीसी लिमिटेड़ पार्बती-lll पावर स्टेशन बिहाली कुल्लू (हि.प्र.) अपने निगमीय उत्तरदायित्व के तहत स्थानीय प्रशासन को यथापेक्षित सहयोग करता रहता है।
अपने इसी दायित्व को निभाते हुए पार्बती-lll पावर स्टेशन प्रमुख प्रकाश चंद द्वारा दिनाँक: 07.07.2025 को, सैंज पुलिस थाना को कानून और व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायता हेतु पुलिस उपाधीक्षक बंजार शेर सिंह व थाना प्रभारी पुलिस थाना सैंज एस. पी. ठाकुर को सीसी टीवी कैमरा (लारजी क्षेत्र हेतु) तथा डी.जी. सैट व अन्य सेफ्टी सामान सौंपा गया।
निगमीय सामाजिक दायित्व के तहत किए गए इस कार्य हेतु पुलिस उपाधीक्षक बंजार व थाना प्रभारी पुलिस थाना सैंज द्वारा एनएचपीसी व पार्बती-III पावर स्टेशन प्रमुख प्रकाशचंद का आभार ब्यक्त किया गया। पार्बती-lll पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (विद्युत) कबीराज नायक व महाप्रबंधक (याँ.) रंजीत कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।