राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव 2025 की तैयारियों हेतु उप-समितियों की बैठक आयोजित

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, केलांग
राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव 2025 के सफल आयोजन को लेकर गठित विभिन्न उप-समितियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त एवं जनजातीय उत्सव मेला कमेटी की अध्यक्षा किरण भड़ाना ने की।
बैठक में मेला आयोजन से जुड़े सभी उप-समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने भाग लिया। उपायुक्त किरण भड़ाना ने बैठक के दौरान उप-समितियों द्वारा अब तक की गई तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जनजातीय उत्सव जनजातीय संस्कृति, परंपराओं एवं लोक कलाओं के संरक्षण और प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम है। अतः इस आयोजन को भव्य और अनुशासित ढंग से मनाने के लिए सभी समितियां अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन गंभीरता व निष्ठा से करें।
स्वागत समिति के अध्यक्ष ने बैठक में अवगत करवाया कि इस वर्ष मुख्य अतिथियों का स्वागत पारंपरिक लाहौली संस्कृति के अनुसार किया जाएगा जिसमें स्थानीय वाद्य यंत्रों की धुन और पारंपरिक परिधान प्रमुख आकर्षण रहेंगे। साथ ही सांस्कृतिक समिति ने उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की जिसमें स्थानीय लोकनृत्यों के साथ-साथ अन्य जिलों व राज्यों सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी शामिल रहेंगी।
बैठक में सुरक्षा, पेयजल, स्वच्छता, चिकित्सा, यातायात एवं मीडिया समन्वय से जुड़ी उप-समितियों ने भी अपनी तैयारियों की जानकारी दी। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूर्ण कर ली जाएं ताकि प्रतिभागियों और आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जनजातीय उत्सव के माध्यम से लाहौल-स्पीति की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
अंत में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों और उप-समिति सदस्यों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि जनजातीय उत्सव को यादगार और ऐतिहासिक बनाने में सभी अपनी भूमिका निभाएं।
इस दौरान बैठक में कार्यावाहक सहायक आयुक्त एवं एकीकृत जनजातीय परियोजना अधिकारी कल्याणी गुप्ता, एसडीएम केलांग अकांक्षा शर्मा, वन मण्ड़ल अधिकारी अनिकेत वानवे, जिला कल्याण अधिकारी खुशविंद्र ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी मुंशी राम ठाकुर, खण्ड विकास अधिकारी डा. विवेक गुलेरिया सहित विभिन्न समितियों के अध्यक्ष और सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *