सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, जोगिंदर नगर : 14 जुलाई
जोगिंदर नगर में डॉक्टरों की भारी कमी, चरमराती स्वास्थ्य सुविधाओं, बंद एवं खस्ताहाल सड़कों के मुद्दे पर बुधवार 16 जुलाई को हिमाचल किसान सभा द्वारा जोगिंदर नगर में विशाल जनप्रदर्शन किया जाएगा। अस्पताल में डॉक्टरों के रिक्त पड़े 15 पदों को शीघ्र भरने, चौंतड़ा सीएचसी में गायनी डॉक्टर नियुक्त करने व अन्य मांगों के बारे में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।
हिमाचल किसान सभा के जिला अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज, ब्लॉक अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत टिकरी मुशैहरा के प्रधान रविंदर कुमार, चौंतड़ा जोन के अध्यक्ष एवं बीडीसी सदस्य नीलम वर्मा, ब्लॉक सचिव किशन चौहान, उपाध्यक्ष नरेश धरवाल, मकरीड़ी जोन के अध्यक्ष तिलक राज, लडभड़ोल तहसील कमेटी के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत खद्दर के पूर्व उप प्रधान टेक सिंह, तुल्लाह रक्तल कमेटी के प्रधान प्रताप ठाकुर व सचिव रवि सिंह, पिपली जोन के अध्यक्ष काली दास ठाकुर, एहजू जॉन के अध्यक्ष सुदर्शन वालिया, मझारनू जॉन के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर, भौरा इकाई सचिव श्याम सिंह, सचिव कमला देवी, गड़ूही कमेटी के लोभी राम, रूप सिंह, चलहारग कमेटी के प्रधान भीम सिंह, बल्ह कमेटी के प्रधान प्रकाश चंद, जोल कमेटी की प्रधान इंदिरा देवी, बाग पंडोल कमेटी के प्रधान प्रताप चंद, बनोग कमेटी के प्रधान संजय रांगडा, बसेहड़ कमेटी के चंद्रमणि ठाकुर, नौहली से मोहन सरवाल व देवी सिंह ने संयुक्त बयान में कहा कि बरसात में जलजनित बीमारियां बहुत बढ़ गई हैं और जोगिंदर नगर अस्पताल में डॉक्टरों के 15 पद खाली हैं, चौंतड़ा सीएचसी बिना गायनी डॉक्टर के मात्र एक डॉक्टर के सहारे चल रहा है। लडभड़ोल में भी स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खराब है। बिना डॉक्टरों के हर दिन लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बिना डॉक्टरों के ईलाज संभव ही नहीं है, इसलिए अस्पतालों की बिल्डिंगें शो पीस बन कर रह गई हैं और मरीजों को रेफर करने का काम ज्यादा होता है। जो डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं उनके ऊपर भी कार्य का अत्यधिक बोझ पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि निशानदेही में जनपक्ष की जीत होने के बावजूद लोक निर्माण विभाग द्वारा गड़ूही – कस बाया भौरा सड़क को खोला नहीं जा रहा है। क्षेत्र की और भी कई सड़कें बंद हैं तथा कई सड़कों की हालत बहुत खराब है। गलमामाठा सजेहड़ सड़क बंद है। मनारू सड़क, पटेहड़, बनोग, निचला बिहूँ, अथराह छांब, घडवाण, मंढोता, बटोहलू, खरोन, गलमाठा-भराडू, बड़ोण-पट्टी-भलयांद्रा, द्रुब्बल-कुनकर -नागण, चड़ोंझ-बनवार-कुराटी, मझारनू-कुफ़रू-घरोन-गलू, मोहनघाटी-बाग, चक्का झमेहड़ बनोण व पाबो, कुड़नू दरकोटी, भड़याड़ा सहित कई सड़कों की हालत बेहद खराब है।
बरसात में आई आपदा प्रभावितों को अभी भी मुआवजा नहीं दिया गया है और न ही राहत दी गई न ही उनके घरों को बचाने के लिए कोई विशेष प्रयास हो रहे हैं। कई गांवों में आपदा से भारी नुकसान हुआ है और कई गांव खतरे की जद में हैं। उन्होंने सभी किसानों, महिला मंडलों व आम जनता से अपील है कि एकजुट प्रदर्शन के लिए तथा प्रशासन व सरकार तक अपनी आवाज और मांगों को मजबूती से पहुंचने के लिए 16 जुलाई को सुबह 10 बजे सभी लोग जोगिंदर नगर के रामलीला मैदान पहुंच जाएं।
हिमाचल किसान सभा जोगिंदर नगर में डाक्टरों की कमी, बंद एवं खस्ताहाल सड़कों के प्रति 16 जुलाई को करेगी विशाल जनप्रदर्शन