सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी के बरोट में दुर्गा माता का मंदिर चौहार घाटी व छोटाभंगाल के समस्त लोगों का अटूट आस्था का केंद्र है। क्षेत्र के लोग दुर्गा माता मंदिर में अपने लड़के–लड़कियों की शादियां माता को साक्षी मानकर पंडितों के माध्यम से करवाते हैं। जानकारी के अनुसार गत लगभग दस वर्ष पूर्व से प्रति वर्ष माता के मन्दिर में पच्चास से अधिक शादियां हो रही है चुकी है।
मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष काहन चंद ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष अब तक चौहार घाटी, छोटाभंगाल सहित जोगिन्द्र नगर तथा पद्धर क्षेत्र के 35 लडके लडकियों की शादियां हो चुकी है और गत सप्ताह छः शादीयां संपन्न हुई है। मदिर में इस वर्ष लगभग 35 शादियां सम्पन्न हो चुकी है।
काहन चंद ने बताया कि मंदिर में आगे भी शादियां आयोजित होने की सूचना मिली है। मंदिर में विवाह के बंधन में बंधकर इन सभी जोड़ियों ने माता दुर्गा का आशिर्बाद लेकर अपने विवाहित जीवन की शुरूआत की।
वहीँ दुर्गा माता मंदिर के पुजारी धर्मपाल ठाकुर का कहना है कि कम खर्च में वर – वधु के माता – पिता मंदिर में आकर अपने बच्चों की शादियां करवा रहे हैं, जो कि बेहद सराहनीय कदम है।