सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रवीश ने शनिवार को विकास खंड नग्गर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ाग्रां और पनगां का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों, महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा पंचायत क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त ने अधिकारियों से मनरेगा, एसडीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और 15वें वित्त आयोग के तहत क्रियान्वित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सभी विकास योजनाओं को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और जनहित में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पंचायतों में सक्रिय स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से भेंट की और उनके द्वारा बनाए जा रहे स्थानीय उत्पादों की सराहना की। उन्होंने महिलाओं को प्रेरित किया कि वे पट्टू, ऊनी जुराब के अलावा शाल, सेब के चिप्स और अन्य पारंपरिक एवं स्थानीय उत्पादों के निर्माण में आगे आएं, ताकि इन्हें स्थानीय होटलों, होमस्टे में विक्रय तथा उपयोग में शमिल करने के प्रयास करें ताकि महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि महिलाओं को आरसेटी के माध्यम से कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने सभी महिलाओं से अपनी बेटियों को पढ़ाने और उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिये प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि हमारी पंचायत हमारा घर है और इन्हें साफ सुथरा रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने ठोस कचरा प्रबंधन की दिशा में पंचायतों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इसे और अधिक संगठित व प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने की आवश्यकता है। उन्होंने महिलाओं से इस क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने पंचायतों में इनसिनरेटर मशीन स्थापित करने के भी निर्देश दिये। उपायुक्त ने समाज को नशे से मुक्त बनाने के लिए नशा विरोधी अभियान में जनसहभागिता की आवश्यकता पर बल दिया और ग्रामीणों को इस दिशा में जागरूक एवं सक्रिय रहने का आग्रह किया।
अपने दौरे के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों से उनकी स्थानीय समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को इनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पनगां पंचायत में बच्चों के लिये लाइब्रेरी स्थापित करने की सराहना की।
उन्होंने काला गुर्च में देवदार का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इसके उपरांत उपायुक्त ने पनगां गोम्पा का भी दौरा किया और बौद्ध भिक्षुओं से भेंट की तथा प्रशासन से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ाग्रां की प्रधान कौशल्या ठाकुर और पनगां ग्राम पंचायत के प्रधान विजय प्रकाश, बीडीओ नग्गर मुकेश सहित पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में महिलायें एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।