Listen to this article
सुरभि न्यूज़
आनी, कुल्लू
जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र की बेटी पूनम सिंह ने आईआईटी हैदराबाद में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पूनम अब आईआईटी हैदराबाद से कैमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की पढ़ाई करेंगी। मूल रूप से आनी पंचायत के धार गांव निवासी पूनम सिंह की इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है।
पूनम के पिता पवित्र ठाकुर और माता रीता देवी ने बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि पूनम शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही है।
उसकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर थनोग और प्राथमिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर आनी से हुई। कक्षा 6वीं से जमा दो तक की शिक्षा पूनम ने जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल कुल्लू से पूर्ण की।
इसके बाद उसने एक साल की कोचिंग सीएसआरएल-ओएनजीसी कोचिंग संस्थान शाहपुर कांगड़ा में प्राप्त की। जहां उसने कड़ी मेहनत से तैयारी की। पूनम ने आईआईटी की कठिन प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर अब आईआईटी हैदराबाद में प्रवेश पाया है।