उपायुक्त लाहौल-स्पीति किरण भड़ाना ने राज्य स्तरीय जनजातीय महोत्सव के सफल आयोजन के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलांग, 11 अगस्त
जिला लाहौल स्पीति के केलांग में आयोजित आगामी राज्य स्तरीय जनजातीय महोत्सव 2025 की तैयारियों की विस्तृत एवं महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक उपायुक्त लाहौल-स्पीति किरण भड़ाना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आयोजन से जुड़े सभी समितियों ने अपनी तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा महोत्सव को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
महोत्सव के आयोजन का प्रमुख विशेषताएँ एवं उद्देश्य  पर्यावरण अनुकूल एवं शून्य अपशिष्ट महोत्सव संपूर्ण आयोजन प्लास्टिक मुक्त और प्रकृति-संरक्षण आधारित होगा।
महोत्सव के केंद्र में लाहौल-स्पीति की स्थानीय हस्तकला, उत्पाद, व्यंजन एवं सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना है। स्थानीय कारीगरों, स्वयं सहायता समूहों, महिला मंडलों और युवा समूहों को अपने उत्पाद बेचने, लोक भोजन परोसने और सांस्कृतिक प्रस्तुति करने का अवसर मिलेगा।
स्थानीय संस्कृति का उत्सव: जनजातीय वेशभूषा, पारंपरिक नृत्य-गीत, लोकबैंड, और स्थानीय सौंदर्य प्रतियोगिता द्वारा ज़िले  की विविध और समृद्ध परंपराओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
खानपान का रंग: पारंपरिक और अन्य स्थानीय व्यंजन महोत्सव का विशेष आकर्षण होंगे, जिन्हें केवल स्थानीय सामग्री से तैयार किया जाएगा।
मुख्य व्यवस्थाएँ एवं कार्यक्रम में उद्घाटन दिवस पर भव्य शोभा यात्रा जिसमें स्थानीय कलाकार, पारंपरिक वाद्य यंत्र और लोकनृत्य दल शामिल होंगे।इसके अतिरिक्त सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गयी।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ जो जनजातीय खेल एवं स्थानीय खेलों को प्रोत्साहित करेंगी। स्वच्छता, कानून-व्यवस्था, बिजली, जलापूर्ति, अग्निशमन और परिवहन की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल।
बैठक में एसडीएम आकांक्षा शर्मा, सहायक आयुक्त कल्याणी  तिवाना, डीएफओ अनिकेत वाणवे, बीडीओ  विवेक गुलेरिया व केलांग में स्थित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
उपायुक्त किरण भड़ाना ने कहा कि यह महोत्सव लाहौल-स्पीति की सांस्कृतिक पहचान को मजबूती देगा और vocal for local के माध्यम से स्थानीय उत्पादों तथा कलाकारों को राज्य और देशभर में पहचान दिलाने का मंच बनेगा। उन्होंने सभी समितियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तैयारियों पर जोर देने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *