सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, मनाली
प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल कर बंजार के एक युवक को 30.780 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चन्द्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना मनाली की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गजाँ रोड बाईफ्रिकेशन पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 30.780 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया है।
आरोपी की पहचान सुनील चन्द (21 वर्ष) पुत्र चेतराम निवासी गांव शरुट डाकघर बठाहड़ तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
उपरोक्त आरोपी सुनील चंद के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है। मामले में आगामी जांच जारी है ।