सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, जोगिंद्र नगर
प्रदेश भर में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत जोगिंदर नगर पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 157 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सकिनी कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी बस्सी की टीम ने लूणी खड्ड, हार चौक के समीप नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल HP 22C 0855 पर सवार दो व्यक्तियों को तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल की सीट के नीचे रखे कैरी बैग से 157 ग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपियों कि पहचान ज्योति प्रकाश (42 वर्ष) व विजय कुमार (33 वर्ष) निवासी गाँव चुल्हा, तहसील लडभड़ोल, जिला मंडी के तौर पर हुई है।
इस संबंध में थाना जोगिंद्र नगर में एफआईआर नं. 149/25 दिनांक 19.08.2025 धारा 20, 25, 29 मादक पदार्थ अधिनियम एक् के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी ने सभी से अपील की है कि
नशा केवल कानून तोड़ने का अपराध नहीं, बल्कि यह परिवार, समाज और आने वाली पीढ़ियों को बर्बादी की ओर ले जाता है। आइए, हम सब मिलकर नशे के खिलाफ आवाज़ उठाएँ। नशे से दूर रहें और दूसरों को भी बचाएँ। अपने बच्चों और युवाओं को नशे की लत से बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। कहा कि जोगिंद्र नगर पुलिस नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रखेगी।