विधायक अनुराधा राणा ने सड़क बहाली के बारे में बीआरओ के कमांडर से की मुलाकात

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलांग, 01 सितम्बर
मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर समहाण तिब्बतन कॉलोनी के पास चिडियारी के ठीक नीचे सड़क का हिस्सा सीमा सड़क संगठन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। यहां लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण सड़क की मरम्मत कार्य में भारी दिक्कतें आ रही हैं।
लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने भारी बारिश के बीच  सोमवार को बीआरओ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण किया। मनाली के समीप  वशिष्ठ चौक में बीआरओ के कमांडर कर्नल गौरव बंगारी और ओसी कैप्टन एमएस परमार के साथ उन्होंने सड़क बहाली कार्य की प्रगति पर चर्चा की। विधायक ने विपरीत परिस्थितियों और लगातार बारिश के बावजूद कार्य में जुटे बीआरओ कर्मियों का आभार जताया और  कार्य में  और तेजी लाने का आग्रह किया। इस पर कर्नल गौरव  बंगारी ने विधायक को भरोसा दिलाया कि यदि मौसम अनुकूल रहा तो एक सप्ताह के भीतर सड़क को पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एक प्वाइंट पर कार्य तेजी से चल रहा है लेकिन दूसरा प्वाइंट काफी कठिन है। फिर भी बीआरओ पूरी मुस्तैदी से काम में जुटा हुआ है।
गौरतलब है कि सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण लाहौल की नगदी फसलें समय पर मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। रविवार को किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल केलांग में विधायक से मिला और अपनी समस्याएं साझा कीं। सब्जी कारोबारियों और किसानों ने विधायक से बीआरओ के अधिकारियों से बात कर मार्ग की जल्द मरम्मत कराने की मांग की थी। इसी के चलते विधायक अनुराधा राणा ने  सोमवार को भारी बारिश के बीच खुद लाहौल से मनाली पहुंचकर बीआरओ अधिकारियों से मुलाकात की और समस्या का त्वरित समाधान निकालने को कहा। विधायक ने कहा कि जनहित से जुड़ा यह मुद्दा शीघ्र सुलझेगा और किसानों की परेशानी जल्द खत्म होगी। इस दौरान जिप सदस्य दोरजे लारजे भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *