जिला लाहौल स्पीति में पैटोल और डीजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध – किरण भड़ाना

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलांग, दिनांक 02 सितंबर
पर्याप्त मात्रा में ईधन उपलब्ध होने के बावजूद उपासक फिलिंग स्टेशन, केलांग में ईंधन वितरण न करने की सूचना प्राप्त होने पर, उपायुक्त लाहौल स्पीति एंव जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष किरण भड़ाना, डीएसपी रश्मि शर्मा तथा उनकी टीम ने त्वरित रूप से स्थिति का संज्ञान लिया और आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया गया और उपायुक्त ने मौके पर ही सख़्त आदेश देते हुए सभी को समान रूप से ईंधन की आपूर्ति करने के आदेश दिये।
उपायुक्त ने कहा कि ज़िला में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और किसी भी प्रकार की कालाबाज़ारी करने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त द्वारा उपासक फिलिंग स्टेशन प्रबंधन को आदेश दिया कि आपातकालीन परिस्थिति में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध करवाने के बावजूद ईधन वितरण किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न करें और जनता को ईंधन की आपूर्ति अविलंब शुरू करवाई ।
उपायुक्त और पुलिस टीम द्वारा सभी नागरिकों को ईंधन उपलब्ध कराए जाने के कड़े आदेश जारी किए गए हैं ताकि आपदा के इस समय में नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में ईधन की कोई कमी नहीं है और  अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा दी गई आधिकारिक सूचनाओं का ही अनुसरण करें और आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने बालो की सूचना तुरंत प्रसाशन को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *