कुल्लू जिला के आनी में ताश के पतों की तरह ढह गई बहुमंजिला ईमारत

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

आनी (कुल्लू), 02 सितंबर

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही वर्षा से भारी जानमाल का भारी नुकसान हो रहा है। आज मंगलवार कुल्लू जिला के आनी में नए बस अड्डे के पास भारी बारिश के चलते एक बहुमंजिला भवन भरभराकर ढह गया।

जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना में सुखद यह रहा कि भवन के ढह जाने से किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भवन पहले से ही खाली था। चूंकि, यहीं पर वर्ष 2023 में कई भवन भूस्खलन की चपेट में आने से ढह गए थे।

माना जा रहा कि लगातार हो रही बारिश को मद्देनजर रखते हुए यहां पर अन्य घरों को भी खतरा हो सकता है। फ़िलहाल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और स्थिति पर बराबर नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *