चार सितंम्बर (20भादो) को पवित्र स्नान पर श्रद्धालु पवित्र धार्मिक स्थलों का रखें सफाई का विशेष ध्यान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

चार सितंम्बर (20भादो) को पवित्र स्नान पर श्रद्धालु पवित्र धार्मिक स्थलों का रखें सफाई का विशेष ध्यान

चौहार घाटी की खलैहल पंचायत के  बडी झरवाड़ गांव से लगती पहाडी़ पर स्थित चलयार सर तथा बरोट में लम्बाड़ग व ऊहल नदी की सगम स्थल में 20 भादो को  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र स्नान किया जाएगा। इस पवित्र स्नान को लेकर खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल तथा बरोट पंचायत के प्रधान डॉ.रमेश कुमार का कहना है कि जो भी श्रद्धालु चलयार सर व लम्बाडग तथा ऊहल नदी की संगम स्थली में चार सितंम्बर (20भादो) को पवित्र स्नान करने के जाएंगे तो वे सभी श्रद्धालु आस्था के साथ पवित्र स्नान करें तथा पवित्र धार्मिक स्थलों को मनोरंजन का स्थान न बनाकर साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखें।

धार्मिक स्थलों पर गंदगी फेलाने से देवी – देवताओं के नाराज होन पर हमें देवीय प्रकोप भुगतना पड़ सकता है। आजकल बारिश के कारण घट रही प्राकृतिक आपदा इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होने इस शुभ दिन को पवित्र स्नान करने वाले सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि लगातार हो रही बारिश के चलते लोग पवित्र स्नान करने वाले स्थलों तक पहुंचने के लिए पूरी तरह से सावधानी व सतर्कता भी बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *