चौहारघाटी के बरोट में ऊहल व लम्बाडग नदी का जलस्तर बढ़ा, शानन विद्युत परियोजना ने बैराजगेट के आठों गेट खोले 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

चौहारघाटी के बरोट में ऊहल व लम्बाडग नदी का भारी बारिश होने से जलस्तर बढ़ गया है जिससे शानन विद्युत परियोजना ने बैराजगेट के आठों गेट खोल दिए है। दोनों नदियों का भयंकर व रौद्र रूप को देखकर नदी के किनारे रह रहे रिहायशी मकान मालिकों, रेस्तरां, होटल होम स्टे , गेस्ट हाउस तथा कैंपिंग संचालकों को भारी खतरा मंडराने लगा है।

नदियों के संगम स्थल बरोट में आपस में मिलाकर ऊहल नदी के नाम से जाना जता है। बरोट में उहल नदी का रौद्र रूप को देखते हुए भयंकर बाढ़ की संभावना बनी हुई गई है। शानन विद्युत परियोजना के कर्मचारियों ने उहल नदी में स्थापित बेराज़गेट के सभी आठ गेटों को खोल दिया गया है।

बेराज़गेट के इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि मंगलवार के दिन सुबह से ही ऊहल नदी में कुल पानी 35 हज़ार 703 क्युकिस आ रहा है जिसमें से 26 हज़ार गाद आदि है और 35 हज़ार 703 क्युकिस को ही बाहर छोड़ जा रहा हैं। वहीँ शानन विद्युत परियोजना के विद्युत उत्पादन के लिए बरोट से पानी को नहीं भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *