सुरभि न्यूज़
मनाली, 04 अगस्त
प्रदेश भर में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए मनाली पुलिस की टीम ने चार ब्यक्तियों को 258.750 ग्राम चिट्टा व अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वोल्वो बस स्टैण्ड, मनाली में एक गाड़ी नं. PB 18U 8718 I 20 की नियमानुसार तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी में सवार चार व्यक्तियों के कब्जे से 258.750 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) तथा एक पीस्टल मार्का KGF MADE IN USA PISTAL व दो जिन्दा रौन्द व मैगजीन बरामद किए है।
आरोपियों की पहचान संजय कुमार (40 वर्ष) पुत्र धनी राम निवासी गांव व डाकघऱ सिद्धपुर तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0, हरमोहित दीपसिह (22 वर्ष) पुत्र सरवजीत सिंह निवासी गांव जहादपुर डाकघऱ जतोसरजा तहसील वटाला जिला गुरदासपुर पंजाब, कृष्णा सिंह @ मनीष (29 वर्ष) पुत्र भोला सिंह निवासी गांव खगोल डाकघऱ दानापुर तहसील व जिला पटना बिहार हाल हजारा जालन्धर पंजाब तथा मंदीप सिंह (30 वर्ष) पुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी गांव जहादपुर डाकघर जतोसरजा तहसील बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब के तौर पर हुई है।
इस संदर्भ में पुलिस थाना मनाली में धारा 21, 25, 29 मादक पदार्थ अधिनियम व धारा 25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फ़रोखत का पता लगाया जा रहा है। अभियोग मे आगामी जांच जारी है।