भूपेन्द्र गुप्ता ने अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक एनएचपीसी का पदभार किया ग्रहण 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

फरीदाबाद, 04 सितम्बर

भूपेन्द्र गुप्ता ने दिनांक 04.09.2025 को एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार का एक ‘नवरत्न’ उद्यम, के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक का पदभार निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में ग्रहण किया। एनएचपीसी में शामिल होने से पूर्व, वह टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यरत थे। गुप्ता एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं।

भूपेन्द्र गुप्ता के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और संचालन प्रबंधन में एमबीए की डिग्री है। उन्होंने 1991 में एसीसी लिमिटेड के साथ अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की और 1995 में एसजेवीएन में शामिल होकर अपने सीपीएसयू करियर की शुरुआत की, जहाँ उन्होंने विभिन्न पदों पर 12 वर्षों तक कार्य किया।

इस अवधि के दौरान, उन्होंने भारत की सबसे बड़ी संचालित जलविद्युत परियोजना, 1500 मेगावाट नाथपा झाकरी जलविद्युत संयंत्र के विद्युत-यांत्रिक उपकरणों की योजना, स्थापना और कमीशनिंग के साथ-साथ संचालन एवं रखरखाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने लगभग तीन वर्षों (2002-2005) तक भूटान में 1020 मेगावाट की ताला जलविद्युत परियोजना में प्रतिनियुक्ति पर भी कार्य किया।

इसके बाद, वे मार्च 2007 में आरईसी लिमिटेड में शामिल हुए और लगभग 6 वर्षों तक जलविद्युत और ताप विद्युत परियोजनाओं के वित्तपोषण से जुड़े रहे। इसके बाद, उन्होंने आरईसी की दो सहायक कंपनियों, आरईसी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स कंपनी लिमिटेड और आरईसी पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में परिचालन प्रमुख के रूप में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया।

अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने भारत में विद्युत क्षेत्र की परियोजनाओं के क्रियान्वयन, परियोजना प्रबंधन, अनुबंध प्रबंधन एवं परामर्श सेवाओं की देखरेख की और आरईसी लिमिटेड को सौंपी गईं भारत सरकार की प्रमुख योजनाएँ जैसे- सौभाग्य, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई), पीएमडीपी आदि को सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

गुप्ता दिसंबर 2020 में प्रतिनियुक्ति पर भूटान स्थित पुनात्सांगछू जलविद्युत परियोजना प्राधिकरण में निदेशक (तकनीकी) के पद पर नियुक्त हुए और चल रही निर्माण गतिविधियों का नेतृत्व किया तथा लंबे समय से लंबित संविदात्मक एवं लंबित मुद्दों का समाधान किया। इसके बाद, गुप्ता 9 जून 2023 को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में निदेशक (तकनीकी) के रूप में शामिल हुए। श्री गुप्ता ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की खुर्जा STPP की यूनिट-1 (660 मेगावाट) की कमीशनिंग चुनौतियों और कोविड-19 के प्रभावों का समाधान करने में रणनीतिक नेतृत्व प्रदान किया, जिससे यूनिट-1 की COD सफलतापूर्वक प्राप्त करने में सहायता मिली। यूनिट-2 को भी शीघ्र ही चालू किया जाना है।

गुप्ता ने टिहरी पीएसपी में उन्नत प्रौद्योगिकी (वीएसआई) के कार्यान्वयन के कारण प्रमुख सिविल चुनौतियों, पंप-टरबाइन परिचालन संबंधी समस्याओं और कमीशनिंग संबंधी बाधाओं के समाधान में सिविल, एचएम और ईएम टीमों का मार्गदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप टिहरी पीएसपी की इकाई-1 और 2 (प्रत्येक 250 मेगावाट) का सफलतापूर्वक COD हुआ, शेष इकाइयों को शीघ्र ही चालू किया जाना है।

पावर सीपीएसयू में 31 वर्षों सहित 34 वर्षों से अधिक के शानदार करियर के साथ, गुप्ता ने जलविद्युत, तापीय, नवीकरणीय ऊर्जा, पारेषण और वितरण क्षेत्रों में भारतीय विद्युत क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके योगदान में बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं के साथ-साथ पारेषण और वितरण परियोजनाओं की योजना, डिजाइन, निष्पादन, अनुबंध और परियोजना प्रबंधन और संचालन एवं रखरखाव शामिल है।

गुप्ता का भावी दृष्टिकोण गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित संसाधनों के माध्यम से भारत की बढ़ती बिजली मांग को पूरा करने पर केंद्रित है, जिसका उद्देश्य हमारे देश को ऊर्जा सुरक्षा में आत्मनिर्भर बनाना है। यह विज़न आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के एकीकरण के माध्यम से सतत ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने पर ज़ोर देता है, साथ ही अन्य नई और उभरती हुई तकनीकों को अपनाने पर भी ज़ोर देता है, जैसे: ग्रिड में ईवी का एकीकरण, साइबर सुरक्षा, डिजिटल सुरक्षा, ग्रीन हाइड्रोजन, जैव ऊर्जा और ऊर्जा भंडारण।

अपने पेशेवर उपलब्धियों के अतिरिक्त, वह एक उत्साही खेल प्रेमी भी हैं। वह बैडमिंटन और टेबल टेनिस सक्रिय रूप से खेलते हैं तथा अनेक इंटर-सीपीएसयू टूर्नामेंटों में अपने संगठन का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *