सुरभि न्यूज़, कुल्लू : सूत्रधार कला संगम कुल्लू की आज बुधवार को कार्यकारिणी बैठक संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में सूत्रधार भवन के कार्यालय में सम्पन्न हुई । बैठक में समस्त कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए 02 अक्तूबर से 08 अक्तूबर तक चलने वाले महा देवकुम्भ अन्तर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा की समस्त जनता जनार्दन को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गई।
बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि इस बार अन्तर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में होने वाली सांस्कृतिक संध्या का आगाज़ सूत्रधार कला संगम कुल्लू के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली कुल्लवी नाटी से होगा।
गौरतलब है कि संस्था के कलाकारों द्वारा कई बार हिमाचल प्रदेश, भारत वर्ष के विभिन्न प्रान्तों में तथा विदेशों में अपनी प्रस्तुतियों से अनेक आयामों को स्थापित किया है । इसके साथ ही सूत्रधार संगीत अकादमी के माध्यम से प्रशिक्षुओं को लोक कला के साथ-साथ शास्त्रीय कला का भी प्रशिक्षण निरंतर रूप से दिया जाता आ रहा है और इस कुल्लू दशहरे की सांस्कृतिक संध्या में इन प्रशिक्षुओं द्वारा ऐतिहासिक लाल चन्द प्रार्थी कलाकेंद्र में सेमी क्लासिकल नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी जाएगी।
इस अन्तर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान 08 अक्तूबर को भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा कुल्लू कार्निवल का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें प्रमुख कार्यक्रम झांकी में सूत्रधार कला संगम के 22 कलाकार मुख्य भुमिका निभाएंगे। सूत्रधार कला संगम के कलाकारों द्वारा इन दिनों दशहरा उत्सव को लेकर संस्था के अपने सूत्रधार भवन में तैयारियां जोरो शोरों से चली हुई है।
बैठक में संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन सहित संरक्षक मण्डल सदस्य युवराज बौध व राजिन्द्र सूद, उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगिन्दर सिंह, सचिव सुदेश कुमार व मंजू शर्मा, लोकनृत्य प्रभारी सीमा शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सुबोध सूद, विशेष आमंत्रित सदस्य सुंदर श्याम महंत व पं० विद्या सागर, आमंत्रित सदस्य जीवन बुडाल व संजय तथा प्रबन्धक उत्तम चन्द उपस्थित रहे।
अन्तर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में सूत्रधार कला संगम की कुल्लवी नाटी से होगा सांस्कृतिक संध्या का आगाज़