एनएचपीसी लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ ने “स्वच्छोत्सव” पर व्याख्यान का किया आयोजन, वस्तुओं के रिसाइकल पर दिया बल, एनएचपीसी जन कल्याण कार्यों में हमेशा प्रयासरत

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, चंडीगढ़ : एनएचपीसी लिमिटेड (भारत सरकार की एक नवरत्न कंपनी ) क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ द्वारा कार्यपालक निदेशक आदित्य गौतम के मार्ग दर्शन में “स्वच्छोत्सव -2025” का आयोजन किया गय, जिसके अंतर्गत आज ई वेस्ट विषय पर व्याख्यान का आयोजन महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया, चंडीगढ़ में किया गया। मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित आईटी डिपार्मेंट से विवेक दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें आसपास की सफाई का ध्यान रखना चाहिए। कूड़ा करकट के लिए डस्टबिन का प्रयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि स्वच्छोत्सव की शुरुआत सभी को स्वयं से करनी होगी। यदि व्यक्ति स्वच्छता को अपनाएगा तो बीमारियां अपने आप दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वायर से कॉपर निकालने के लिए लोग उसे जलाते हैं जिनके कारण पर्यावरण प्रदूषित होता है। उन्होंने कहा कि केमिकल के गलत निपटान के कारण वह धरती के अंदर समाकर पानी में मिश्रित हो जाता है। ऐसे जल को पीने से गंभीर बीमारियां उत्पन्न होती हैं।

उन्होंने कहा कि गैजेट्स का भी प्रयोग सजग होकर करना चाहिए। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों से बनी चीजों को पुन: प्रयोग लाने के लिए कहा। विद्यार्थियों को देश को स्वच्छ बनाने में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क) डॉली सिंह ने कहा कि एनएचपीसी जन कल्याण के कार्यों में अपनी पूरी सहभागिता दे रहा है। खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। राजेश कुमार ने भी इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित किया। सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार ने “स्वच्छोत्सव -2025 के अंतर्गत व्याख्यान के लिए एनएचपीसी लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *