सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 02 अक्टूबर
राज्यपाल हिमाचल प्रदेश श्री शिव प्रताप शुक्ल आज कुल्लू भुंतर हवाई अड्डे पर पहुचे। यहाँ पर उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश सहित विभिन्न अधिकारियों ने उनका स्वागत किया तत्पश्चात वे सर्किट हाउस कुल्लू पधारे।
वे आज अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के शुभारंभ के लिए कुल्लू पधारे हैं। राज्यपाल दोपहर बाद भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा में शिरकत करेंगे तथा विधिवत रघुनाथ जी की पूजा अर्चना करेंगे।
वे आज की सांस्कृतिक संध्या में औपचारिक रूप से लालचंद प्रार्थी कला केंद्र कुल्लू में दशहरा उत्सव 2025 का शुभारंभ करेंगे।
वे तीन अक्टूबर को मनाली के लिए प्रस्थान करेंगे तथा तथा बाहंग स्थित सासे संस्थान में बीआरओ के अधिकारियों से बैठक करेंगे तथा बाहंग एवं सोलंग क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे। 4 अक्टूबर को राज्यपाल प्रातः शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।