सुरभि न्यूज़
सुरेन्द्र मिन्हास : चांदपुर, बिलासपुर
कल्याण कला मंच बिलासपुर की मासिक विचार एवं कला कलम संगोष्ठी 5 अक्टूबर रविवार को नगर के साथ लगते दनोह गांव के हनुमान टिल्ला स्थित काले बाबा आश्रम में होनी तय हुई है।
जानकारी देते हुए मंच के संयोजक अमर नाथ धीमान ने बताया कि जहां मंडलोहू गांव के स्वर्गीय राज कुमार शर्मा, निदेशक को काले बाबा कहलूर गौरव सम्मान दिया जाएगा। बिलासपुर के हस्ताक्षर श्रृंखला में इस बार सीमा पर स्थित गांव नियु के सेवानिवृत्त शिक्षक और हिंदी पहाड़ी के सशक्त हस्ताक्षर रुप शर्मा के कृतित्व और व्यक्तित्व पर पत्र वाचन किया जाएगा और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
द्वितीय सत्र में बाबा जी के चरणों में बहुभाषी कवि संगोष्ठी होगी जिसका थीम धार्मिक रहेगा। 11 से 02 बजे तक होने वाली संगोष्ठी की अध्यक्षता मंच के प्रधान करेंगे।