कल्याण कला मंच की संगोष्ठी में रूप शर्मा और स्व. राज कुमार शर्मा को किए सम्मानित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

सुरेन्द्र मिन्हास, चांदपुर

कल्याण कला मंच बिलासपुर की मासिक कला कलम संगोष्ठी नगर के साथ लगते दनोह स्थित हनुमान टिल्ला के काले बाबा कुटिया में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के वरिष्ठ लेखक कवि और विचारक रत्न चंद निर्झर उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास ने की और सह अध्यक्षता जिला के पहाड़ी हिंदी के गजलकार अमर नाथ धीमान ने की।

मंच का कुशल संचालन पूर्व शिक्षा निदेशक सुशील पुंडीर परिंदा ने किया जबकि मंचासीन और अन्य वरिष्ठ लेखकों ने काले बाबा और मां सरस्वती की वंदना और पूजा की। सरस्वती वंदना जीत राम सुमन ने और मंगल ध्वनि नरेंद्र दत्त शर्मा ने की।

मंच के प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास ने अपने संबोधन में मंच द्वारा प्रकाशनाधीन बाल कविता संग्रह पुस्तक बारे कहा कि इस संग्रह में 30 लेखकों की रचनाएं शामिल की जा रही हैं। मंच की अन्य गतिविधियों बारे भी मिन्हास ने पटल पर जानकारी रखी।

बिलासपुर के हस्ताक्षर श्रृंखला में इस बार भराड़ी के निऊं के प्रदेश स्तर के सशक्त लेखक रूप शर्मा का कृतित्व और व्यक्तित्व अमर नाथ धीमान जी ने प्रस्तुत किया। रूप शर्मा  के अचानक अस्वस्थ होने के कारण मंच ने निर्णय लिया कि मंच उनके घर जा कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा और उनका कुशल क्षेम भी जाना जाएगा। इसके बाद मंडलोहू गांव में जन्मे स्वर्गीय राज कुमार शर्मा निदेशक आकाश वाणी से सेवा निवृत्त निदेशक को काले बाबा कला श्री सम्मान 2025 से सम्मानित किया जिसे उनकी पोती ओरियाना ने प्राप्त किया। 💕

इनके साथ राज कुमार की बेटी राजेंद्रा शर्मा और बहु सपना शर्मा भी उपस्थित रही। मुख्य अतिथि रत्न चंद निर्झर जी को भी मंच द्वारा वेज, पुष्पहार और माता की दिव्य चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। बैठक में मंच के प्रबंधक चंद्र शेखर पंत, रविंद्र नाथ भट्टा, सुख राम आजाद, डॉ अनेक राम संख्यान, बृज लाल लखनपाल, राम पाल डोगरा, घुमारवीं से लश्करी राम, इंजीनियर सुमन चड्ढा, गायत्री शर्मा, शिव नाथ सहगल और श्याम सुंदर सहगल सहित पच्चीस कला कलम कारों ने भाग लिया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *